ARTO प्रशासन पर हमला-मचा हड़कंप-जानें क्या है मामला
बुलंदशहर। परिवहन विभाग कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन के पास किसी काम से पहुंचे युवक ने अन्य काम छोड़कर उसका काम नहीं करने पर एआरटीओ के साथ गाली गलौज कर दी। युवक को जब बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो उसने एआरटीओ प्रशासन के ऊपर हमला बोल दिया। शोर शराबा सुनकर कक्ष के भीतर दौड़े कर्मचारियों ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत कराया। जब तक पुलिस को सूचना देकर कार्यालय में बुलाया जाता, उस समय तक आरोपी वहां से निकलकर फरार हो गया।
मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन के पास लर्निंग लाइसेंस के लिए चल रही ऑनलाइन टेस्ट प्रक्रिया के तहत तकनीकी निरीक्षक हारुन सैफी भी वहां पर टेस्ट प्रक्रिया को संपन्न करा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान लोकेश नामक युवक अपने किसी काम से एआरटीओ प्रशासन के पास पहुंचा और उनके ऊपर तुरंत अपना कार्य कराने का दबाव बनाने लगा। अन्य काम बीच में छोडकर उसका काम करने को मना किए जाने पर आरोपी युवक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। युवक को जब बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो उसने एआरटीओ प्रशासन के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबे को सुनकर कार्यालय के कर्मचारी एआरटीओ प्रशासन के कमरे की तरफ दौड़े और हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराया। कार्यालय के भीतर हुई इस घटना के विरोध में कर्मचारी लामबंद हो गए और उन्होंने काम बंद करते हुए हड़ताल शुरू कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय परिसर में मारपीट के आरोपी की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। एआरटीओ प्रशासन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।