सेनेटरी पैड्स की माला पहनकर चुनाव प्रचार करने निकल पड़े अर्थी बाबा

सेनेटरी पैड्स की माला पहनकर चुनाव प्रचार करने निकल पड़े अर्थी बाबा

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अर्थी बाबा एक बार फिर से सेनेटरी पैड्स का मुद्दा लेकर विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरने के लिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि विकास परियोजना को लेकर करोड़ों एवं अरबों रुपए की सौगात देने की बात कर रही सरकार अभी तक लड़कियों एवं महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन की सुविधा उपलब्ध नहीं करा सकी है, जिसके अभाव में महिलाओं के बीच बीमारियां बढ़ती जा रही है।

दरअसल एमबीए पास राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा अभी तक एमएलसी से लेकर विधायक एवं सांसद समेत तकरीबन 1 दर्जन से अधिक चुनाव लड़ चुके हैं। वह अभी तक अर्थी पर लेटकर हर चुनाव में अपना पर्चा दाखिल करते रहे हैं। वोट मांगने के लिए भी राजन यादव कार अथवा हेलीकॉप्टर की बजाए अर्थी पर लेटकर ही निकलते हैं। राजन यादव ने अपना चुनाव कार्यालय भी राजघाट स्थित श्मशान घाट पर मुकर्रर कर रखा है। वहां बैठकर राजन यादव बाकायदा श्राद्ध भी करते हैं। अब राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा इस बार अपना चुनाव प्रचार सेनेटरी पैड की माला पहनकर कर रहे हैं। वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह वोट मांगने के लिए आने वाले नेताओं का इसी माला से स्वागत करें, जिससे कि इस देश में सेनेटरी पैड्स को मुद्दा बनाया जा सके। हालांकि उन्होंने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। राजन यादव का कहना है कि अगर पार्टी उन्हें समूचे पूर्वांचल में किसी भी सीट से टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेंगे नहीं तो हमेशा की तरह निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोकने के लिए उतरेंगे।




Next Story
epmty
epmty
Top