जिला अस्पताल में आग लगाने वाला गिरफ्तार- मिली विदेशी मुद्रा

जिला अस्पताल में आग लगाने वाला गिरफ्तार- मिली विदेशी मुद्रा

संभल। जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर हुई आग लगने की घटना किसी दुर्घटना की वजह से नहीं हुई थी बल्कि साजिशन राजा अंसारी नाम के युवक ने जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था। विदेशी मुद्रा के सिक्कों के अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, पासपोर्ट एवं आधार कार्ड के अलावा अन्य सामग्री बरामद हुई है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया है संभल के जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर बने जनरल वार्ड में 26 जून को लगी आग के मामले की जांच में एक बड़ी साजिश सामने आई है। पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित किये गये एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए राजा अंसारी नाम के युवक के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन, पासपोर्ट, आधार कार्ड, विदेशी मुद्रा के सिक्के तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आग लगने का कारण जानने के लिए जिला अस्पताल के अधिकारी अन्य तरीके से जांच के अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से साजिश के तहत जब आग लगाने की बात सामने आई तो पुलिस द्वारा अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें एक युवक को कुछ गतिविधियां करते हुए देखा जा रहा है।

युवक की तलाश की गई और राजा अंसारी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। पुलिस अभी गिरफ्तार किये गये आरोपी से पूछताछ कर कुछ अन्य जानकारियां जुटाने में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top