दो अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे में मुठभेड़ में गिरफ्तार

दो अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे में मुठभेड़ में गिरफ्तार

हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में थाना बेनीगंज पुलिस ने 2 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहा व कारतूमस बरामद कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना बेनीगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चौकी कोथावां के गेट से चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को अरेस्ट किया है, जिनका नाम मुस्ताक हुसैन पुत्र मौहम्म्द हुसैन निवासी सरौरा कला थाना कमलापुर जनपद सीतापुर, मिश्रीलाल पुत्र कुंवर बहादुर निवासी जालिमपुर मडरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर है। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मुस्ताक हुसैन 15-20 दिन पहले थाना कमलापुर की लूट की वारदात में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। उक्त वारदात को आरोपीगण 11 अगस्त 2021 का लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये बिना नंबर की प्लेटिना बाईक से जा रहे थे। पुलिस के द्वारा रोकने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिसके सम्बंध में थाना बेनीगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 480/21 धारा 34/307 आईपीसी बनाम मुस्ताक हुसैन आदि 2 आरोपी व मुकदमा अपराध संख्या 481/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम मुस्ताक हुसैन व मुकदमा अपराध संख्या 482/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम मिश्रीलाल पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों आरोपियों पर चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा, निरीक्षक इरशाद त्यागी, एसआई शिवशंकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल इरफान, कांस्टेबल विपिन कुमार, चन्द्रशेखर, सतीश, रिंकू, विनीत मोनू और शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top