कानून के लंबे हाथ-हत्या करके फरार हुआ 24 साल बाद गिरफ्तार

कानून के लंबे हाथ-हत्या करके फरार हुआ 24 साल बाद गिरफ्तार

अलीगढ़। दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर को पुलिस ने 24 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की यह कार्रवाई उस समय की गई जब वह थाने के आगे चेकिंग अभियान चला रही थी और इस दौरान मुखबिर की सूचना पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

दरअसल बन्ना देवी थाना क्षेत्र मे 24 साल पहले हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर के आरोपी ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर जब थाना सिविल लाइन कानून व्यवस्था के मददेनजर चेकिंग अभियान चला रही थी तो सिविल लाइन थाने के सामने से ही आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी पप्पू उर्फ खालिद पुत्र शब्बीर हसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 1997 के दौरान थाना बन्नादेवी क्षेत्र में मसूदाबाद चौराहे पर तूफैल पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी मोहल्ला सराय रहमान की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पप्पू उर्फ खालिद मौके से फरार हो गया था। पुलिस को उसी समय से उसकी तलाश थी। मगर वह पुलिस के हाथ नही लग सका। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कुछ सालों तक तो जिले से फरार रहा लेकिन जब मामला ठंडा हो गया तो आरोपी दोबारा अलीगढ़ आ गया और नाम और पहचान बदलकर महानगर के भीतर ही रहने लगा।

आरोपी की पहचान छुपी रहे इसलिए वह अपने परिवार के लोगों से भी नहीं मिलता था।

Next Story
epmty
epmty
Top