RSS दफ्तर उड़ाने की धमकी देने वाला तमिलनाडु से अरेस्ट

लखनऊ। सुल्तानपुर के प्रोफ़ेसर को आरएसएस के देशभर छह के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश एसटीएफ के इनपुट पर धमकी देने वाले युवक को भागदौड करते हुए तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज मुहम्मद नाम के युवक ने ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव के साथ-साथ कर्नाटक के छह स्थानों पर भारत के दफ्तरों को उड़ाने की धमकी भी दी है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश एटीएस के इनपुट पर तमिलनाडु पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव समेत देशभर के 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले राज मुहम्मद नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश एटीएस अब तमिलनाडु पुलिस द्वारा दबोचे गए राज मुहम्मद को सूबे में लाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में लखनऊ की मडियांव कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ के साथ ही देश भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधा दर्जन दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इस प्रकरण में लखनऊ की पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी पड़ताल में जुट गईं। उत्तर प्रदेश एटीएस को धमकी देने वाले की लोकेशन तमिलनाडु में मिली तो फिर वहां की पुलिस को इससे संबंधित संदेश तथा इनपुट भेजा गया। राज मुहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुदी से पकड़ा गया है।