शहर में अतिक्रमण रोकने को हो रहे इंतजाम- हाईवे पर लग रहा रोजाना जाम

शहर में अतिक्रमण रोकने को हो रहे इंतजाम- हाईवे पर लग रहा रोजाना जाम

मुजफ्फरनगर। शहर की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण से लगने वाले जाम को सुचारू रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते सड़क किनारे खड़ी मिलने वाली कार एवं बाइक आदि को क्रेन की सहायता से उठाकर पुलिस लाइन भिजवाया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ सीएम के सख्त निर्देशो के बाद भी हाईवे पर अतिक्रमण करते हुए जाम लगाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। संबंधित थाना पुलिस की ओर से इस तरफ ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों को तन झुलसाती गर्मी मे जाम में फंसकर अपना पसीना बहाते हुए कीमती समय भी नष्ट करना पड़ रहा है।

दरअसल पुलिस और प्रशासन की ओर से शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। इसके अलावा सड़क को पार्किंग समझते हुए अपनी कार एवं बाइक तथा स्कूटी आदि को सड़क पर ही खड़ी करके अपना काम धंधा मिटाने वाले लापरवाह लोगों की भी पुलिस द्वारा जमकर खबर ली जा रही है। जिसके चलते सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी मिलने वाली कार बाइक एवं स्कूटी को क्रेन की सहायता से उठाकर पुलिस लाइन भिजवाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई का यह असर रहा है कि शहर के मीनाक्षी चौक, शिव चौक, महावीर चौक, नावल्टी चौक, अस्पताल तिराहा और प्रकाश चौक आदि व्यस्ततम चौराहों पर लगने वाले जाम से फिलहाल लोगों को मुक्ति मिलती दिखाई दे रही है।

दूसरी तरफ खतौली कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराने हाईवे पर ग्राम भैंसी के पास स्थित सीएनजी पंप, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-58 हाईवे पर हल्दीराम रेस्टोरेंट एवं एटूजेड महिंद्रा एजेंसी के समीप सीएनजी पंप तथा वहलना चौक बाईपास पर खुले रैस्टोरेंट द्वारा अतिक्रमण के माध्यम से जाम लगाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


दरअसल इन स्थानों पर जाम इसलिए लग रहे हैं कि वाहनों को सड़क किनारे से हटवाकर कच्चे में खड़े करवाने के सीएनजी पंप एवं रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिसके चलते पंप से सीएनजी लेने वाले लोग अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा करके लाइन बनाकर खड़े हो जाते हैं। इसी तरह हल्दीराम रेस्टोरेंट पर भी वाहन चालक अपनी कार को सड़क के ऊपर ही खड़ा करके नाश्ते आदि के लिए रेस्टोरेंट के भीतर पहुंच जाते हैं। जिसके चलते घंटों तक वाहनो के सडक पर ही खडा रहने से सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक होने और रास्ता संकरा होने की वजह से थोड़ी थोड़ी देर बाद जाम लग जाता है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि मंसूरपुर क्षेत्र के हल्दीराम रेस्टोरेंट पर काफी देर तक जाम लगा रहता है। कई बार जाम नावला फ्लाईओवर तक पहुंच जाता है। हालांकि हल्दीराम रेस्टोरेंट पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित है मगर जिस तरह से थोड़ी थोड़ी देर बाद वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करने से जाम लगता रहता है, उससे जाहिर होता है कि पुलिस इस बाबत जानबूझकर अनभिज्ञ बनी रहती है।

खतौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंसी के पास एवं हाईवे एनएच-58 पर ए टू जेड महिंद्रा एजेंसी के पास सीएनजी पंप तथा वहलना चौक पर खुले रेस्टोरेंट के सामने भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। जबकि पुलिस गस्त करती हुई घूमती रहती है लेकिन सीएनजी पंप वालों के माध्यम से वाहनों को सड़क के नीचे उतारकर खड़ा करवाने की तरफ कोई ध्यान नहीं देती है।

नागरिकों का कहना है कि पैसे सीएनजी पंप संचालक एवं रेस्टोरेंट संचालक कमाकर अपनी जेब भर रहे हैं। जबकि इनकी वजह से लगने वाले जाम के कारण लोगों को भरी दुपहरी में परेशानी उठानी पड़ रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top