सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जारी नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी- कुमार

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जारी नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी- कुमार

लखनऊ। विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा अन्नावि दिनेश कुमार ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जारी व्याख्याता कम्प्यूटर तथा व्याख्याता सिविल अभियंत्रण के दोनों नियुक्ति व विज्ञप्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी है। प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत नहीं किया गया है। दोनों पत्रों का पूर्ण रूप से खण्डन किया जाता है। शासन द्वारा ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किये गये हैं। भ्रामक व्हाटसअप सूचना के संबंध में जाँच की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

विशेष सचिव ने बताया कि संज्ञान में आया है कि कतिपय सोशल नेटवर्किंग साइटों पर (यथा व्हाटसअप ग्रुप तथा यू-ट्यूब) वर्ष 2021 में विज्ञापित व्याख्याता कम्प्यूटर के 126 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में से 30 अभ्यर्थियों के नियुक्ति/विज्ञप्ति आदेश संख्या-1257/सोलह-2-2022, दिनांक 24.09.2022 के माध्यम से शासन द्वारा जारी किये जाने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। उक्त पत्र के प्रथम पेज में 09 अभ्यर्थियों के नाम अंकित हैं, उक्त आदेश का कोई अन्य पेज जिसमें किसी अधिकारी के हस्ताक्षर हों, वह पेज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नहीं दिख रहा है। इसी प्रकार का दूसरा पत्र व्याख्याता सिविल अभियंत्रण के 125 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में से 30 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश संख्या 1257/सोलह-2-2022, दिनांक 24.09.2022 के माध्यम से शासन द्वारा जारी किये जाने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। उक्त पत्र के प्रथम पेज में 02 अभ्यर्थियों के नाम अंकित हैं, उक्त आदेश का भी कोई अन्य पेज जिसमें किसी अधिकारी के हस्ताक्षर हों, वह पेज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नहीं दिख रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top