अंसारी को भी भेजा गया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का निमंत्रण

अंसारी को भी भेजा गया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का निमंत्रण
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भेजा है ।

गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों को बुलाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर - बाबरी मस्जिद केस में मस्जिद पक्ष के मुख्य पक्ष कर इकबाल अंसारी को भी समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है ।

राम मंदिर - बाबरी मस्जिद केस में इकबाल अंसारी मस्जिद पक्ष की पैरोकारी करते थे। इससे पहले बीते 30 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे पर आए थे तब भी तब इकबाल अंसारी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूल बरसाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top