सपा नेता का पुतला फूंक रहे दूसरे सपा नेता गिरफ्तार-पुलिस से नोकझोंक
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में फिर फुटोव्वल शुरू हो गई है। सपा नेता बताए जा रहे शुजाअत राणा को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह समाजवादी पार्टी लोहियावाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव का पुतला फूंक रहे थे। इस दौरान सपा नेता की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक हुई और पुतला छीनने की बाबत पुलिस से छीना झपटी भी की।
दरअसल शनिवार को समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी बताए जा रहे शुजाअत राणा शहर के मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के निकट मिलन मार्केट के नजदीक समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी का पुतला अकेले ही फूंकने के लिए आए थे। जैसे ही उन्होंने रोहन त्यागी के पुतले पर तेल डालकर उसे आग लगाने का प्रयास किया तो उसी दौरान मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस की शुजाअत राणा के साथ सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव का पुतला छीनने के लिए आपस में काफी देर तक नोकझोंक भी हुई।
बताया जा रहा है कि सपा नेता अकेला ही कई पुलिसकर्मियों के साथ पुतले को लेकर काफी देर तक उलझता रहा। आखिर में पुलिस ने सपा नेता को जबरिया अपनी गाड़ी में डाला और उसे साथ लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि शुजाअत राणा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है। शुजाअत राणा का कहना है कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं के संघर्ष को मौजूदा समय में अहमियत नहीं दी जा रही है और नए लोगों को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें बड़ा ओहदा दिया जा रहा है। जिले के कई बड़े नेताओं ने सपा हाईकमान को गुमराह किया हुआ है।