यूपीटीईटी में फिर सेंध की कोशिश-पकड़ा गया सालवर गिरोह का सदस्य
मुरादाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 में एक बार फिर से साल्वर गैंग की ओर से सेंधमारी करने की कोशिश की गई। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई एसटीएफ ने भागदौड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही परीक्षा में बैठने के लिए आ रहे साल्वर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद गधे के सिर के सींग की तरह अदृश्य होते हुए गायब हो गए। पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर बरेली एसटीएफ यूनिट के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं।
रविवार को हो रही यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर पहले से ही सक्रिय एसटीएफ बरेली यूनिट ने यूपीटीईटी के लिए साल्वरों को बुलाने वाले सोनू पाल निवासी भगतपुर को सवेरे के समय मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी वर्ष 2021 की 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उस समय एसटीएफ ने आरोपी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था। रविवार को मुरादाबाद के साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन चल रहा है। पकड़े गए आरोपी ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वरों को बैठाने का ठेका लिया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी की बातचीत को रिकॉर्ड करने के बाद रविवार की सवेरे मुरादाबाद स्टेशन से गिरोह के सरगना सोनू पाल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सरगना के गिरफ्तार होते ही दूसरे राज्यों से परीक्षा देने के लिए आए साल्वर अपने आका के पकडे जाते ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले ही गायब हो गए। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने 4 स्कूलों में यूपीटीईटी की परीक्षा में बैठने के लिए साल्वरों को बुलाया था। इन 4 स्कूलों में जब एसटीएफ की टीम जांच करने के लिए पहुंची तो चारों अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। आरोपी ने बताया कि उन्हें स्टेशन से साल्वरों को लेकर उनके सेंटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।