खड़ी हुई एक और बड़ी मुसीबत- लखनऊ जाने वाली यह गाड़ी भी कैंसिल

खड़ी हुई एक और बड़ी मुसीबत- लखनऊ जाने वाली यह गाड़ी भी कैंसिल
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और उसके आसपास के इलाके से राजधानी लखनऊ जाने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। लखनऊ-मेरठ के बीच चलने वाली मुख्य ट्रेन नौचंदी को रद्द किए जाने के बाद अब 13 जून तक राज्यरानी एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है।

शुक्रवार को विभिन्न कामकाज एवं रिश्तेदारों एवं अपने घरों को राजधानी लखनऊ आने जाने वाले लोगों की परेशानियों में घना इजाफा करते हुए रेल विभाग ने आगामी 13 जून तक के लिए राजधानी लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस कैंसिल कर दिया है। बार-बार राज्यरानी एक्सप्रेस के रद्द किए जाने से यात्रियों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि इससे पहले 3 जून से लखनऊ मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होना था।

कोरोना काल से बंद चल रही राज्य रानी एक्सप्रेस को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। बार-बार रेलवे विभाग इसे चलाने की घोषणा करता है। लेकिन समय आने पर तारीख को आगे खिसका देता है। इससे पहले लखनऊ मेरठ के बीच चलने वाली पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुख्य ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस को रद्द किया जा चुका है। नौचंदी एक्सप्रेस 5 जून तक लखनऊ मेरठ के बीच नहीं चलेगी। 28 अप्रैल से अभी तक राज्य रानी एक्सप्रेस को 10 दिनों के लिए चौथी बार रद्द किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top