बाहुबली नेता के बेटे पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित- तलाश करेंगी ये टीम
लखनऊ। पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता अतीक अहमद के पुत्र अली पर उनके रिलेटिव के पांच करोड़ की रंगदारी मांगने की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया था। अली सहित अन्य फरार साथियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था। अतीक का पुत्र अली के फरार होने पर 25 हजार रूपये का इनाम में और इजाफा कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार करेली पुलिस की रिपोर्ट पर आईजी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे पुत्र अली पर इनाम में इजाफा करते हुए 25 हजार रूपये की राशि बढ़ाते हुए 50 हजार रूपये का इनामी घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस मुकदमे में अली पर राशि बढ़ाई गई, उसी मुकदमे में अन्य फरार आरोपियों पर भी 25-25 हजार रूपये का इनाम है। अली को गिरफ्तार करने के लिये अपराध शाखा के अतिरिक्त एसटीएफ को लगा दी गई है। अतीक के रिलेटिव जिशान नामक व्यक्ति ने आरोपी लगाते हुए करेली पुलिस से 31 दिसम्बर को शिकायत की थी कि अली ने अपने साथियों के संग आकर उसके साथ मारपीट करते हुए अपने पिता अतीक अहमद से फोने पर बात कराई और पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी थी। जिशान की शिकायत पर करेली पुलिस ने अली समेत अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
बताया जा रहा है कि फरार अली सहित सात आरोपियों पर 20 फरवरी 2022 को 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में दो आरोपी संजय और इमरान को अदालत से राहत मिल गई है। इनके अलावा अतीक अहमद का पुत्र अली के अलावा आरिफ उर्फ खचौली निवासी चकिया, फुल्लू निवासी कसारी मसारी, तालिब, अमन निवासी खुल्दाबाद और असद निवासी न्यू चकिया फरार हैं।