यूपी टीईटी की परीक्षा की नई तिथि का एलान-पहले की तरह रहेंगे सेंटर

यूपी टीईटी की परीक्षा की नई तिथि का एलान-पहले की तरह रहेंगे सेंटर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन अब आगामी 26 दिसंबर को किया जायगा। रविवार को पेपर लीक होने के कारण रद्द की गई। परीक्षा की अगली तिथि का परीक्षार्थियों की ओर से बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है। सरकार ने 1 माह के भीतर परीक्षा कराने का ऐलान किया है, ऐसे हालातों की वजह से अब यह अब यह निर्धारित किया गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की नई तारीख 26 दिसंबर होगी। हालांकि सरकार की ओर से अभी कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बनाए गए यूपीटीईटी परीक्षा केंद्रों पर दूर दराज के स्थानों से हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन किया गया था। रविवार 28 नवंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन होना था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पर्चा लीक हो जाने की वजह से परीक्षा को रद्द किए जाने का ऐलान कर दिया गया था। परीक्षा केंद्रो पर अभ्यर्थियों से बीच में कापियां ले लिये जाने से परीक्षार्थी सकते में आ गये थे। शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा है कि यूपीटीईटी की परीक्षा का फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को अब दोबारा परीक्षा फॉर्म नहीं भरना होगा। उनके परीक्षा केंद्र भी वही रहेंगे, जहां पर परीक्षा रद्द किए जाने से पहले निर्धारित किए गए थे।





Next Story
epmty
epmty
Top