किसान महापंचायत में ऐलान- पराली जलाने पर हुई कार्यवाही तो भर देंगे तहसील

किसान महापंचायत में ऐलान- पराली जलाने पर हुई कार्यवाही तो भर देंगे तहसील
  • whatsapp
  • Telegram

संभल। किसान महापंचायत में बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि यदि पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ कार्यवाही की गई तो तहसील दफ्तरों में पराली और गन्ने की पत्तियां भर दी जाएगी। पराली जलाने के मामले की सरकार सेटेलाइट से निगाह रख सकती है लेकिन किसानों के लिए समस्या बन छुट्टा पशुओं की निगरानी सेटेलाइट से नहीं की जा रही है।

बहजोई स्थित बड़े मैदान में आयोजित की गई पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान संगठनों के नेताओं की महापंचायत में किसानों से जुड़े मुद्दे प्रमुखता के साथ उठाए गए।।।

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महापंचायत की अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई किसान महा पंचायत में केंद्र एवं प्रदेश सरकार को घेरते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1 नवंबर से चीनी मिलों का पैराई सत्र शुरू होने के बाद अभी तक सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है।

किसान नेताओं ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद देशभर में सिर्फ मंदिर ही मंदिर छाया रहेगा और गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जाएगा।

वक्ताओं ने कहा कि यदि अभी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया तो अगले 3 साल तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आलू और टमाटर एक रुपए किलो बिक रहा है और पैकिंग ग्राम में की जा रही है।

वक्ताओं ने कहा कि टमाटर से बनने वाले सॉस और किसानों के आलू से निर्मित चिप्स के पैकेट ग्राम के हिसाब से बेची जा रहे हैं। दूध का दाम पशुपालकों को नहीं मिल रहा है।

लोग 400 रुपए लीटर का पानी पी रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top