पैसा देने में हुई देरी से नाराज सूदखोर ने देनदार ड्राइवर पर की फायरिंग
लखनऊ। राजधानी के भीतर अवैध रूप से सूदखोरी का कारोबार जोर शोर के साथ चलाया जा रहा है। एक सूदखोर के वाहन ड्राइवर ने जब समय पर पैसे की अदायगी नहीं की तो दूसरे सूदखोर ने उसकी गाड़ी के ऊपर फायरिंग कर दी। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है।
लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने बताया है की महानगर के नारायण पुरी में गाड़ी चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले अशोक श्रीवास्तव ने पैसोवीर मंदिर के पास रहने वाले सूदखोर कारोबारी संजय मिश्रा से 20 हजार रुपए की धनराशि 63 दिन के लिए उधार ली थी। लिए गए रुपयों को रोजाना 400 रूपये देकर चुकता करना था। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से पिछले कई दिन से ड्राइवर सूदखोर के पैसे नहीं दे पा रहा था। पिछले 15 दिन से सूदखोर ड्राइवर के ऊपर रुपए देने का दबाव बनाए हुए था। रविवार की दोपहर सूदखोर ने ड्राइवर को धमकी भी दी। इसके बाद रविवार की देर रात सूदखोर ने घर पहुंचकर ड्राइवर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
आरोप है कि इस दौरान सूदखोर संजय द्वारा जान से मारने की नीयत से ड्राइवर अशोक पर फायरिंग भी की गई। सरेआम फायरिंग होने से मोहल्ले में दहशत पसर गई। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पीड़ित ड्राइवर के घर से एक खोखा भी बरामद हुआ है।