फोटो लेने से खफा हाथियों ने युवकों को सड़क पर दौड़ाया-ऐसे बची जान

फोटो लेने से खफा हाथियों ने युवकों को सड़क पर दौड़ाया-ऐसे बची जान

बहराइच। जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सड़क मार्ग पर पहुंच गया। तकरीबन 15-20 मिनट तक सड़क पर अपना डेरा जमाये रहे हाथियों के झुंड के जब कुछ युवकों ने वीडियो बनाते हुए फोटो लेने का प्रयास किया तो बुरी तरह से खफा हुए हाथियों के झुंड ने फोटो एवं वीडियो बना रहे युवाओं को सड़क पर दौड़ा लिया। किसी तरह से मौके से भाग कर युवाओं ने अपनी जान बचाई है।

शनिवार को कतरनिया घाट वन्यजीव प्रभाग के जंगलों से निकलकर हाथियों का एक झुंड मूवमेंट बिछिया बहराइच मार्ग पर पहुंच गया। वन बैरियर के समीप हाथियों के झुंड के सड़क मार्ग पर पहुंच जाने की वजह से हाथियों के डर से सड़क पर दोनों तरफ का यातायात जहां का तहां थक गया। तकरीबन 20 मिनट तक हाथियों के झुंड द्वारा सड़क मार्ग को अपने कब्जे में लिए रहने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाईने लग गई।

दर्जनों वाहन एवं बहराइच जा रही निजी बस तथा बारातियों की बस बैरियर के निकट खड़े होकर हाथियों के झुंड के सडक से हटने का इंतजार करने लगे। इसी बीच जंगली हाथियों को देखकर रोमांचित होते हुए कुछ बाराती एवं बस यात्री नजदीक से हाथी की तस्वीरों को लेने लगे। जिस पर हाथी बुरी तरह से बिफर गए और उन्होंने वीडियो बनाते हुए फोटो खींच रहे युवकों को सड़क पर दौड़ा दिया।

हाथी के गुस्से को देखते हुए बैरियर पर तैनात वन कर्मी असगर अली भी अपने ड्यूटी स्थल से जाकर दूर खड़े हो गए। यात्रियों एवं बारातियों ने मौके से दूर जाकर हाथियों के झुंड के जाने का इंतजार शुरू कर दिया।

तकरीबन 20 मिनट तक सड़क पर अपना डेरा जमाए रखने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर कूच कर गया। तब कहीं जाकर लोगों की जान वापस शरीर में लौट सकी।

Next Story
epmty
epmty
Top