चालान कटने से नाराज लाइनमैन चढ़ा खंभे पर और काट दी चौकी की बिजली

चालान कटने से नाराज लाइनमैन चढ़ा खंभे पर और काट दी चौकी की बिजली

बरेली। बगैर हेलमेट लगाए बाइक चला रहे लाइनमैन का जब पुलिस ने चालान काट दिया तो गुस्साया लाइन सीधा चौकी पहुंचा और खंभे पर चढ़कर पुलिस की बिजली काट दी। पूरी रात चौकी कर्मियों को बगैर बिजली के रात गुजारनी पड़ी। अंधेरा होने की वजह से चौकी पर लिखा पढ़ी का काम भी नहीं हो सका। अब चालान काटने वाले दारोगा बिजली कर्मचारियों से लाइन जोड़ने की मिन्नत कर रहे हैं।

दरअसल जनपद बरेली के सिरौली थाने की हरदासपुर चौकी के दारोगा मोदी सिंह आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बरसेर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन भगवान स्वरूप बाइक पर सवार होकर कहीं पर आए बिजली के फाल्ट को ठीक करने के लिए जा रहा था। रास्ते में चेकिंग कर रहे दारोगा मोदी सिंह ने लाइनमैन को रोका और बाइक के कागजात दिखाने को कहा। जिस पर लाइनमैन ने कहा कि वह बिजली में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए जा रहा है। बाइक के कागजात फिलहाल घर पर है। बाद में दिखा दूंगा। लेकिन दारोगा ने भगवान स्वरूप की एक नही सुनी और उसका चालान काट दिया। इसकी जानकारी लाइनमैन की ओर से सभी स्टेशन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दी गई।

इसके बाद सब स्टेशन का पूरा अमला हरदासपुर चौकी पहुंचा और चौकी में चल रहे बिजली कनेक्शन की जांच शुरू की। जांच पड़ताल में पाया गया कि चौकी में कटिया डालकर चोरी से लाइट जलाई जा रही है। जब लाइनमैन ने खंभे पर चढकर बिजली काटनी शुरू की तो चालान काटने वाले दरोगा ने उसे मनाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए विभाग के कर्मचारियों ने बिजली काट दी।

बरेली मंडल के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया है कि आगे की जांच के बाद नोटिस जारी किया जाएगा

Next Story
epmty
epmty
Top