खेत में फसल खाने से नाराज सांड ने किसान को पटक पटककर मार डाला

खेत में फसल खाने से नाराज सांड ने किसान को पटक पटककर मार डाला

लखनऊ। खेत में घुसकर आराम के साथ फसल को चटखारे लेते हुए खा रहा सांड रोके जाने से उत्तेजित हो गया और उसने रखवाली कर रहे किसान को सींगों पर उठाकर जमीन पर पटकते हुए मार डाला। किसान की चीख-पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसान को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में बुधवार की सवेरे 65 वर्षीय किसान शिवगुलाम यादव रोजाना की तरह खेतों में बोई गई फसल की रखवाली करने के लिए जंगल में गया था। जिस समय किसान खेत पर पहुंचा तो खेत में घुसा आवारा सांड उसमें बोई गई गेहूं एवं सरसों की फसल को चटखारे लेते हुए खा रहा था। किसान फसल को नुकसान पहुंचाते देख सांड को खेत से खदेड़ने लगा। इससे गुस्साए सांड ने किसान के ऊपर हमला बोल दिया और शिव गुलाम यादव को अपनी सींगो ऊपर उठाकर जमीन पर पटक दिया। सांड ने यह प्रक्रिया कई बार अपनाई और किसान को मौत की नींद सुला दिया। इस दौरान हुई किसान की चीख पुकार को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान लाठी-डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़े और हमलावर सांड को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा। मौके पर पहुंचे किसान घायल हुए शिव गुलाम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अन्य किसानों की ओर से परिवारजनों के साथ पुलिस को दी गई। किसान की मौत से ग्रामीणों में पुलिस और प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। गांव वालों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी आवारा जानवरों पर अंकुश लगाने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। गांव में गौशाला बनी हुई है, इसके बाद भी आवारा जानवरों को उस में नहीं रखा जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top