हत्या के संदिग्ध पर मारपीट को टूटी भीड़ का खाकी के ऊपर उतारा गुस्सा

हत्या के संदिग्ध पर मारपीट को टूटी भीड़ का खाकी के ऊपर उतारा गुस्सा
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। हत्या के मामले को लेकर दबोचे गए संदिग्ध के ऊपर बुरी तरह से टूटी भीड़ से युवक को बचाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया और पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्ध को छुड़ाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस हत्यारोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने लेकर पहुंची।


रविवार को शक के आधार पर ग्रामीणों ने 2 दिन पहले तालाब में तैरते मिले युवक की हत्या के मामले में एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया और उसकी ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे। संदिग्ध युवक की ग्रामीणों द्वारा पिटाई किए जाने की बात पुलिस तक पहुंच गई। जिसके चलते घाटमपुर थाने की पुलिस तुरंत ही दबोचे गए युवक को बचाकर अपने कब्जे में लेने के लिए गांव में पहुंच गई। घाटमपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए युवक को छुड़ाकर अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो आक्रोशित हुई भीड़ पुलिस के ऊपर ही टूट पड़ी। खाकी से मारपीट करने के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को थाने तक लाने में सफल रही। कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार से मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि घाटमपुर पुलिस पर किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ है। संदेह के आधार पर पकड़े गए युवक को भीड़ से छुड़ाने के दौरान पुलिस के साथ मामूली झड़प हुई थी। गांव के लोगों व भीड़ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top