जुताई के दौरान खेत से निकला प्राचीन शिवलिंग- बोले लोग सावन में भगवान...

जुताई के दौरान खेत से निकला प्राचीन शिवलिंग- बोले लोग सावन में भगवान...
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। ट्रैक्टर से जुताई करते समय खेत में कल्टीवेटर से टकराये पत्थर को जब खोदकर बाहर निकाला गया तो प्राचीन अद्भुत शिवलिंग को देखते ही लोग आश्चर्य चकित रह गए। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लोग लग गई। लोगों ने खेत के भीतर से निकले प्राचीन शिवलिंग को स्थापित करके पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी है।

बुधवार को पिनाहट थाना क्षेत्र के पातीरामपुरा गांव का रहने वाला किसान राधेश्याम खेत की जुताई करने के लिए खेत पर गया था।

ट्रैक्टर के कल्टीवेटर के माध्यम से जिस समय खेत की जुताई की जा रही थी तो इस दौरान एक पत्थर कल्टीवेटर से टकरा गया।

खेत के भीतर कल्टीवेटर से पत्थर के टकरा जाने के बाद जब जमीन को खोदकर पत्थर को निकाला गया तो वह अद्भुत प्राचीन शिवलिंग था। इसकी लंबाई तकरीबन डेढ़ फुट गोलाकार में है।

खेत से अद्भुत प्राचीन शिवलिंग निकलने की बात गांव से होते हुए इलाके तक पहुंच गई। थोड़ी ही देर में खेत पर गांव वालों के अलावा आसपास के गांव के लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।

शिवलिंग की साफ सफाई करते हुए महिलाओं ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया और बम बम भोले के जयकारे गूंजने लगे।

लोगों ने शिवलिंग को स्थापित करते हुए उसकी पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है। आसपास के गांव के लोग मौके पर दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं। प्राचीन शिवलिंग थोड़ी ही देर में ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र बन गया।

खेत स्वामी राधेश्याम, सुनील कुमार और रामादेवी ने बताया है कि गांव में भगवान शिव का कोई मंदिर नहीं था। भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए गांव के लोगों को दूर के मंदिरों में जाना पड़ता था।

श्रावण मास के महीने में अचानक खेत के भीतर से शिवलिंग निकलने से भगवान शिव स्वयं उनके गांव में पधारे हैं, इसलिए खेत से निकले शिवलिंग को स्थापित करते हुए पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि जल्दी ही गांव में मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। श्रावण महीने में शिवलिंग प्राप्त होना गांव के लिए बहुत ही पुण्य की बात है।

उन्होंने कहा कि गांव पर कृपा बनकर निकले शिवलिंग के मिलने से हम बहुत ही धन्य हो गए हैं।

epmty
epmty
Top