हाईवे पर दौड़ती एंबुलेंस बनी आग का गोला- मदद को रुके राकेश टिकैत
सहारनपुर। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही एंबुलेंस फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही आग के गोले में तब्दील हो गई एंबुलेंस चला रहे चालक और उसके हेल्पर ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाईवे से होकर गुजर रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी साथियों समेत मौके पर रुके और पुलिस के अलावा चालक एवं हेल्पर से घटना के संबंध में जानकारी ली।
सहारनपुर से चलकर मुजफ्फरनगर जा रही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में शुक्रवार की देर रात उस समय आग का गोला बन गई जब वह देवबंद फ्लाई ओवर के ऊपर चढ रही थी। एंबुलेंस के भीतर से जानलेवा धुंआ और आग की लपटें निकलती हुई देखकर चालक एवं हेल्पर अपनी जान बचाने के लिए एंबुलेंस से नीचे कूद पड़े। दोनों ने तत्काल एंबुलेंस में आग लगने की जानकारी पुलिस को दी।
सरकारी एंबुलेंस में आग लगने की जानकारी मिलते ही सीओ रामकरण तुरंत पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जानकारी देने पर दमकल विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने वाली गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस में लगी आग को बुझाने में जुट गए।
क्षेत्राधिकारी रामकरण ने बताया है कि संभवत एंबुलेंस में किसी तरह का या तो घर्षण हुआ है या फिर वायरिंग में स्पार्किंग हुई है जिस कारण और एंबुलेंस में आग लगी है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अलबत्ता एंबुलेंस आग लगने की वजह से पूरी तरह जलकर राख हो गई है।
उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की घटना स्थल से होकर गुजर रहे थे। उन्होंने कुल से अपनी गाड़ी रुकवा कर पुलिस से घटना के संबंध में जानकारी ली इसके बाद राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर की तरफ रवाना हो गई।