ओमिक्रॉन की दहशत के बीच जिले में कोरोना की फिर वापसी-मची अफरा तफरी
मुजफ्फरनगर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना के संक्रमण ने जनपद में एक बार फिर से वापसी करते हुए एक साथ 10 लोगों को अपनी चपेट में लेकर हड़कंप मचा दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने की तैयारियों में लगे स्वास्थ्य विभाग की कोरोना के एक साथ बडी संख्या में नए संक्रमितों ने चिंता बढ़ा दी है।
शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएच फौजदार की ओर से बताया गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के अलावा शहर की गांधी कॉलोनी में 5-5 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। खतौली ब्लाक क्षेत्र के गांव कढली में स्थित सतगुरु आश्रम में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित पाए गए परिवार के सभी 5 लोग झारखंड समेत देश के कई अन्य स्थानों पर घूमकर आए हैं। उधर जिला मुख्यालय पर पिछले कोरोना काल में हॉटस्पॉट बनी गांधी कॉलोनी की गली नंबर 14 के भीतर भी दो घरों के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए गांधी कॉलोनी के यह लोग भी पठानकोट से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से संक्रमित पाए गए लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित पाए गए लोगों पर नजदीक से निगाह रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना के मरीजों का मिलना एक बार फिर से शुरू हो गया है। तेजी के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उधर कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के कहर को देख चुके लोग अभी तक भी सजग नहीं होते हुए एहतियात नहीं बरत रहे हैं। जिसके चलते बाजारों में पहले की तरह भीड़भाड़ का आलम है और इस भीड़ में शामिल अधिकांश चेहरों के ऊपर से मास्क गायब है।