गजब- SP के सामने पिस्टल नहीं खोल पाए दारोगा- कमांडर ने ली क्लास

गजब- SP के सामने पिस्टल नहीं खोल पाए दारोगा- कमांडर ने ली क्लास

गोरखपुर। आमतौर पर किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बगल में पिस्टल साथ लेकर चलने वाले दारोगा थाने में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी पिस्टल को नहीं खोल पाए। इस नजारे को देखकर थाने के भीतर काफी देर के लिए असहज की स्थिति पैदा हो गई। कमांडर ने बाद में अनेक कमियों को लेकर पुलिस कर्मियों की जमकर क्लास ली।

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई राजघाट थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने एक दारोगा को पिस्टल खोलकर और उसे बांधकर दिखाने के लिए कहा। लेकिन उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब बगल में पिस्टल लेकर चलने वाले दारोगा एसपी सिटी के सामने अपनी पिस्टल को खोलकर नहीं दिखा पाए। दारोगा के इस पिस्टल ज्ञान को देखकर एसपी सिटी बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने दारोगा को जमकर फटकार लगाई।

पुलिस अधीक्षक ने थानेदार को निर्देश दिया कि पिस्टल नहीं खोल पाने वाले दारोगा को प्रशिक्षण दिलाया जाए। इसके अलावा एसपी सिटी ने थाने के रजिस्टर, माल खाने एवं परिसर में रखे गए वाहनों की स्थिति ठीक नहीं होने को लेकर थानेदार के सामने गहरी नाराजगी जताई और थानेदार को निर्देश दिए कि रजिस्टर दुरुस्त करने के साथ ही माल खाने की समुचित साफ-सफाई कराएं।

निरीक्षण में सरकारी संपत्ति का रखरखाव संतोषजनक पाया गया। परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक-ठाक मिली। लेकिन माल खाने की स्थिति खराब मिलने पर एसपी सिटी में उसकी सफाई कराने के साथ ही मुकदमे से संबंधित सामग्री का डिजिटल विवरण तैयार कराने के निर्देश दिए। माल खाने में जमा निजि शस्त्रों के रखने की व्यवस्था उत्तम श्रेणी की पाई गई।

एसपी सिटी के निरीक्षण में पाया गया कि दूसरे जनपद में स्थानांतरित हो चुके पुलिसकर्मियों का अभी तक थाना परिसर में बने आवासों पर कब्जा है। एसपी सिटी ने स्थानांतरित होकर गए अफसरों से आवास खाली कराने का निर्देश दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top