गजब- बिरयानी वाले ने मांगे पैसे तो भाजपा नेत्री ने करवा दिया ऐसा काम

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता से बिरयानी के पैसे मांगना ठेली लगाने वाले को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस के सामने ही भाजपा नेता ने ठेली वाले को धमकी देते हुए बाद में उसका बिरयानी का ठेला ही चोरी करवा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ठेला संचालक ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि इस मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी नीरज के वेज बिरयानी ठेले पर महानगर की एक भाजपा नेत्री पहुंची, जिसने ठेले वाले से अपने यहां बिरयानी मंगवाई। बाद में पैसे देने की बात कहकर भाजपा नेत्री लगातार बिरयानी के ठेले से खाना मंगवाने लगी। काफी पैसे हो जाने पर जब भी ठेली वाला पैसे मांगता तो भाजपा नेत्री आजकल में देने की बात कहकर उसे टरका देती। एक दिन जब ठेली वाले ने अपने पैसों के लिये जोर डाला तो भाजपा नेत्री ठेली लगाने की एवज में ठेला संचालक से ही उल्टे पैसे की डिमांड करने लगी।
आरोप है कि बीती 15 जुलाई को भाजपा नेत्री ने बिरयानी के ठेली वाले को वहां से हटवाने की धमकी दी और इस दौरान ठेला संचालक का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। आरोप है कि 17 जुलाई की सवेरे ठेली संचालक का काउंटर और उसमें से 5000 रूपये गायब मिले। इसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की।
चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया है कि भाजपा की महिला नेता को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान दरोगा के सामने ही भाजपा नेत्री ने ठेला संचालक और उसके परिवार के साथ अभद्रता भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।