UP के सभी जनपदों को मिली कोरोना कर्फ्यू से आजादी

UP के सभी जनपदों को मिली कोरोना कर्फ्यू से आजादी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों तक अंगद के पैर की तरह अपना पांव जमाकर रखने वाली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही प्रदेश के सभी 75 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से आजाद कर दिया गया है। बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सवेरे 7.00 बजे से लेकर शाम 7.00 बजे तक बाजार खोले जाएंगे।

मंगलवार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर होते देखकर और कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति दे दी गई है।

हालांकि राज्य में इस दौरान सिनेमाघर, माल और जिम आदि पर खोलने पर पाबंदी रहेगी। लेकिन बुधवार को प्रदेश के सभी जनपदों में सवेरे 7.00 बजे से लेकर शाम 7.00 बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट खोलने की सरकार की ओर से अनुमति तो रहेगी। लेकिन भीतर बैठकर किसी को भी खाना खाने की अनुमति नहीं होगी। खोले गए रेस्टोरेंटों से केवल होम डिलीवरी ही की जा सकेगी। राज्य में पहले की तरह रात्रिकालीन कर्फ्यू के अलावा वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जिन जनपदों में कोरोना संक्रमण के 600 से कम एक्टिव केसोें वाले जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी। अब प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 600 से भी कम हो गई है। इसलिए सरकार की ओर से बुधवार से प्रदेश के सभी बाजारों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। कोरोना की राज्य में स्थिति की बात करे तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 285000 लोगों के कोरोना के टैस्ट किए गए हैं। जिनमें केवल 797 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या तकरीबन 14000 है और पाजीटिवीटी रेट 0.2 प्रतिशत पर आ गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top