किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी- मनीष चौधरी

किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी- मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के साथ ही देशभक्ति की भावना कायम करने के प्रयासों में जुटे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहे देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।

पिछले गत वर्ष से नगर के विभिन्न चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान करा रहे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज जिला अस्पताल के निकट शहर के सबसे प्रमुख चौराहे देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक पर अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ही युवाओं व बुजुर्गो के साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने का संकल्प दोहराया। जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी की प्रधानाचार्या डा. कंचनप्रभा शुक्ला के सानिध्य में भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी भारत भूषण अरोरा, प्रभा दहिया व कुमारी ज्योति के निर्देशन में जैन कन्या इंटर कालेज की बालिका एवं शिक्षा सदन इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सीमा त्यागी के सानिध्य में बबली कौर, मोनिका आर्य के नेतृत्व में सैंकड़ों बालिकाओं ने सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। शिक्षा सदन इंटर कालेज की छात्रा राबिया व सानिया ने देशभक्ति गीत से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया।

मेरठ सेवा समाज की प्रेरक परवीन ने भी आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बढाने में सहायता मिलती है। उन्होंने इस अभियान में समाजसेवी मनीष चौधरी को हरसंभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया है। इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ मार्च भी निकाला। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चे बेहद खुश नजर आये। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम संभव हो सके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी, विशेषकर बालिकाओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में युवराज सक्षम चौधरी, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान, पंडित बृजबिहारी अत्रि, जयदेव पंवार इंद्रप्रस्थ, पीस आफ कंम्यूनिटी के डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर कुलदीप त्यागी, प्रेरक नितिन कुमार, राजेश कुमार धनगर, विक्की चावला, नवीन कश्यप, नदीम अंसारी, हंसराज कश्यप, सौरभ चौधरी, मुन्नू कश्यप, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top