जिला कृषि एंव औद्योगिक प्रदर्शनी में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

जिला कृषि एंव औद्योगिक प्रदर्शनी में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 2021-22 में कल रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देर रात तक गीतो और कविताओं की रसधार बही। जहां वीर रस की कविताओं ने जोश भरा तो हास्य रस की रचनाओ पर ठहाके लगे और प्रेम रस के गीतो पर श्रोतागण देर रात तक कविताओं का आनन्द लेते रहे। कार्यक्रम के संयोजक कीर्ती भूषण, बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग रहे। प्रदर्शनी पंडाल में कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा द्वीप प्रजव्लित कर शुभारम्भ किया गया। कवि सम्मेलन में अलवर राजस्थान से आये वीर रस के कवि विनीत चौहान ने देश-भक्ति का जोश भरा। रचना ' विश्वास रखो इस बार सभी, ये सभी नीर-खीर हो जायेगा, सिन्धु तट के आर-पार सब कश्मीर हो जायेगा' पर श्रोताओ ने खूब तालिया बजाई। बाराबंकी से आये प्रियांशु गजेन्द्र ने तुम संवरती-संवरती हुई सैफई, मै उजड़कर मुजफ्फरनगर हो गया, सुनाकर दाद बटोरी। दिल्ली से आये डा0 अरुण पांडेय आशीष की रचना 'फलक पर लाख तारे हो, सितारा एक होता है, नजर को बांध दे, ऐसा नजारा एक होता है.... को श्रोताओ ने बहुत सराहा मेनपुरी से आये बलराम श्रीवास्तव ने ' दर्द दिल का किसी से कहें ना कहें, नैन से अश्रु मोती बहें.... रचना सुनाकार श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। मथुरा से आयी कवियित्री पूनम वर्मा ने ' मै हूं पूनम, जिसे सागर भी प्यार करते हैं, जान मुझ पर बार-बार निसार करते हैं.... सुनाकर दर्शको की खूब तालिया बटोरी। बुलंदशहर से आये वीर रस के कवि अर्जुन सिसोदिया तथा मुरादाबाद से आये महेश्वर तिवारी की रचना तथा सुनील उत्सव की रचना ने लोगो को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में आये हुए कवियों को आयोजन समिति की ओर से शॉल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्टेªट अनूप कुमार सहित अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इसी प्रकार कल 29 दिसंबर को सायः 6ः00 बजे ऑल इण्डिया मुशायरा का आयोजन नुमाइश पंडाल में किया जायेगा। जिसके आयोजक प्रदर्शनी कमेटी रहेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top