कोविड निर्देशों का पालन के साथ ही सभी किसान लगवाये वैक्सीन: टिकैत
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि उनका संगठन कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किए जाने का समर्थक है।
राकेश टिकैत ने एक दिन के सहारनपुर दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि उनका संगठन कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का समर्थक है। उन्होंने इस संबंध में सभी किसानों से सरकार को और प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की है।
किसान नेता ने कहा कि वह खुद संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवा चुके है। सभी किसानों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका दिल्ली बार्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरना कोविड निर्देशों का पालन करते हुए जारी रहेगा।
इसके पहले राकेश टिकैत ने संगठन के जिला महासचिव चौधरी अशोक कुमार के सैनिक पुत्र आजाद सिंह के निधन पर हुई श्रद्धाजलि सभा में शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके भाकियू अध्यक्ष राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार, दिनेश शर्मा, प्रवीन मलिक, दिनेश शर्मा आदि भी उनके साथ थे।
वार्ता