एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर अलर्ट-यात्री रोके गए बाहर

एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर अलर्ट-यात्री रोके गए बाहर
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। एयरपोर्ट पर एक लावारिस बैग में बम रखा होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। बैग में बम होने की सूचना मिलते ही अलर्ट मोड़ पर आते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से यात्रियों को बाहर ही रोक दिया गया है। एयरपोर्ट को खाली कराते हुए सजग हुए डॉग स्क्वायड एवं बम विरोधी दस्तों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शुक्रवार को प्रयागराज के बमरोली स्थित सिविल एयरपोर्ट पर किसी व्यक्ति की ओर से एक लावारिस बैग में बम रखे होने की सूचना दी गई। बैग में बम रखे होने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन फानन में एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर आ रहे यात्रियों को बाहर ही रोक दिया गया है। इसके अलावा समूचे एयरपोर्ट परिसर को खाली कराते हुए डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधी दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड एवं बम विरोधी दस्ते की ओर से समूचे एयरपोर्ट परिसर को गंभीरता के साथ खंगाला जा रहा है। मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सभी आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अभी इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।




Next Story
epmty
epmty
Top