कानपुर में मृतक कारोबारी मनीष के परिजनों से मिले अखिलेश यादव

कानपुर में मृतक कारोबारी मनीष के परिजनों से मिले अखिलेश यादव

कानपुर। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस द्वारा की गई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे ही पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लखनऊ से कानपुर की तरफ चलें। इस सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और वह मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को लेकर पुलिस कहीं ले जाने लगी तब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। हंगामा होते देख मृतक कारोबारी मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि अब वह कोई बात नहीं करेगी और वह वापस अपने घर में चली गई। उनके घर पर पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया है। मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई एवं इरफान इरफान सोलंकी ने भी मीनाक्षी गुप्ता से मिलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको जाने नहीं दिया। मीनाक्षी गुप्ता एवं उनके परिवार के लोग घर की रेलिंग पर खड़े होकर कह रहे हैं कि पुलिस प्रशासन हमें परेशान कर रहा है। रेलिंग से खड़े होकर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी नारेबाजी नहीं करने की अपील की।

इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता के घर उसके परिवार से मिलने पहुंच गए। इधर पुलिस प्रशासन ने मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता के घर पर कड़ा पहरा लगाया हुआ है। मौके पर समाजवादी पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद हैं। अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं ने मीनाक्षी गुप्ता के घर का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद अखिलेश यादव को कारोबारी की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता के घर अंदर लिया गया, जबकि कार्यकर्ताओं एंव सुरक्षाकर्मियों को घर के बाहर ही रोक दिया गया है।

मीनाक्षी गुप्ता से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है की जनता के जान माल की रक्षा हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुलिस बर्बर हो गई है। बाबा की सरकार में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है, अगर पहले से ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगा लेती तो आज मनीष गुप्ता के परिवार को यह सब देखना नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जगह से लगातार सूचनाएं मिल रही हैं कि भाजपा सरकार की पहले दिन से ही कानून व्यवस्था को लेकर मंशा ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में हत्या हुई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ठोको नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि इस हत्याकांड की सिटिंग जज से जांच कराए। इसमें जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं या कोई भी अन्य आरोपी हैं। उनको सख्त से सख्त सजा सजा मिले । होटल में जहां व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या हुई है, वहां सब कुछ हटा दिया गया है। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि कि मृतक के परिजनों को 2 करोड रुपए की आर्थिक सहायता सरकार दे । उन्होंने कहा कि मृतक मनीष की पत्नी पढ़ी-लिखी हैं, उनको सरकारी नौकरी दी जाए।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भी पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि डीएम एसएसपी ही नहीं सरकार की मंशा खराब है। उन्होंने गोरखपुर एसएसपी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि यह वही अधिकारी है जिसने अमरोहा में बूथ लूटने का काम किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top