अखिलेश यादव ने विकास कराये योगी सरकार बताए उसने क्या किया है-रामगोविंद
लखनऊ। सदन में महंगाई पर सरकार द्वारा चर्चा नही कराने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने वॉक आउट कर दिया। विधानसभा के तिलक हॉल में सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाए।
प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सदन को नही चलाना चाहती है। हमने सदन में महंगाई को लेकर चर्चा करने की बात की तो हमारी बात को अनसुना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई बढ़ी है अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वो है लोगो की जान लेना।
रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने किसी चैनल पर कहा कि प्रदेश में महंगाई नही है। वो सरासर गलत है।
इस सरकार के कार्यकाल में लाखों लोगो की नोकरी छूट गयी है। लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि इस समय सभी दालें , सरसो का तेल और खाने की सभी चीजें महंगी हो गयी है। अब घर बनाना आसान नही राह गया है। बालू, मौरंग महंगा हो गया है।
प्रदेश की जनता ने हमसे कहा है कि हम लोग महंगाई से मर रहे है। आप हमारी बात को सदन में रखें।
सरकार द्वारा विपक्ष पर सदन नही चलने देने के आरोप के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार गलत बोल रही है। हम चाहते है कि सदन चले ताकि सरकार की विफलता को हम जनता के सामने रखे। सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में कोई विकास नही हुआ है । इसीलिए सरकार सदन में चर्चा से भाग रही है।
उन्होंने पत्रकारों से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पूरे प्रदेश को तो छोड़ दीजिए, लखनऊ में क्या विकास कार्य हुए है सरकार से पूछिए। 2017 से आज तक लखनऊ में कोई काम नही हुआ।
जबकि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते लखनऊ में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मेट्रो रेल, शानदार हाइकोर्ट, डीजीपी आफिस, आलमबाग बस अड्डा, गोमतीनगर का विस्तार, डायल 100 की स्थापना, जनेश्वर मिश्रा पार्क जैसे बड़े विकास कार्य कराए है। योगी सरकार बताएं कि उन्होंने क्या किया है।
गरीबों को फ्री में राशन देने के सरकार के दावे पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जनता का पैसा लेकर फ्री राशन दिया जा रहा है। क्या 5 किलों गेंहू से गरीब का पेट भर जाएगा।
आप गेंहू दे रहे है तो दाल, सब्जी, मसाला, गैस भी आप फ्री दीजिए। उन्होंने कहा कि सरकार केवल गेंहू फ्री देकर गरीबो का मज़ाक उड़ा रही है।