AIMIM चीफ का उत्तर प्रदेश दौरा-विधानसभा चुनाव पर नजर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे सूबे का राजनीतिक पारा भी तेजी के साथ आगे बढ़ने लगा है। सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ प्रमुख विपक्षी दलों ने भी अलग-अलग यात्रा सम्मेलनों व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी अपने दल की चुनावी तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आगामी 7 सितंबर को राज्य में पहुंच रहे हैं।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 7 सितंबर को अयोध्या के रुदौली कस्बे में आयोजित किए जाने वाले वंचित शोषित सम्मेलन से की जाएगी। वंचित शोषित सम्मेलन को असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करेंगे। इसके बाद 8 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी सुल्तानपुर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में अपनी भागीदारी करेंगे। उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन अर्थात 9 नवंबर को असदुद्दीन ओवैसी बाराबंकी जाएंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे हालातों में एमआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घमासान में अपने दल की तरफ से कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में संकल्प भागीदारी मोर्चा के साथ गठबंधन करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनके साथ ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ही चुनाव लड़ रही है।