आगरा आबकारी विभाग ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री
आगरा । जिला आबकारी अधिकारी नरेश पालिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने आज आटे की चक्की की आड़ में चल रही शराब की फैक्ट्री को पकड़ लिया है। आबकारी विभाग ने मौके से नकली विदेशी शराब की बोतल, अद्धे,पव्वे एवं भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरण एवं लेवल, रैपर आदि पकड़े हैं।
गौरतलब है कि आज एक आगरा जिला आबकारी अधिकारी नरेश पालिया को सूचना मिली कि आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला अजीता में आटा चक्की की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी नरेश पालिया ने आगरा के सर्किल 7 के इंस्पेक्टर सर्व सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाकर उपरोक्त आटे की चक्की पर छापा मार दिया।
आबकारी विभाग को इस शराब की नकली फैक्ट्री में मौके से 181 बोतल 750ml, 91 बोतल 375ml तथा 149 बोतल 180ml विदेशी शराब की नकली बोतल बरामद हुई। इसके साथ साथ आबकारी विभाग ने मौके से 89 पव्वा देसी शराब, 70 लीटर तैयार अवैध देसी शराब जोकि खुले हुई ड्रम में रखी हुई थी।
रेक्टिफाइड स्प्रीट 20 लीटर के साथ-साथ सात कट्टों में विभिन्न ब्रांड के खाली अद्धे एंव पव्वे, 2000 के लगभग खाली पाउच, 60 खाली बोतल 750ml , नकली क्यूआर कोड के साथ-साथ आबकारी विभाग ने लगभग 2000 नकली ढक्कन भी उपरोक्त नकली शराब फैक्ट्री से बरामद किए हैं।