अग्निपथ का विरोध- प्रदर्शनकारियों के इलाज का इंतजाम, होगी वसूली

अग्निपथ का विरोध- प्रदर्शनकारियों के इलाज का इंतजाम, होगी वसूली

वाराणसी। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को अब सडकों पर उतरकर उपद्रव मचाना महंगा पडने जा रहा है। 27 उपद्रवियों की पहचान कर अब उनसे प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान की वसूली की कार्यवाही शुरू की जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रदर्शन करने के नाम पर तोड़फोड़ कर उपद्रव मचाने वालों में चौतरफा हड़कंप मच गया है।

सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से वाराणसी में 2 दिन पहले शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरकर तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के ऊपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरकर की गई तोड़फोड़ के चलते तकरीबन 12 लाख 97 हजार रुपए की सरकार को क्षति हुई है। सड़क पर उतरकर उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर जिला जेल में भेजे गए 5 जनपदों के 27 उपद्रवियों से अब नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए वसूली की जाएगी।

तोड़फोड़ एवं पथराव कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सभी 27 उपद्रवी वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर और आजमगढ़ के रहने वाले हैं। जिलाधिकारी की ओर से इसका पूरा दावा प्रस्ताव 27 व्यक्तियों के नाम और सभी के फोटो तथा वीडियो साक्ष्य सहित तैयार कर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए गठित दावा प्राधिकरण प्रयागराज के पास भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top