शादियों के बाद अब होटल में भी ग्राहकों को परोसी थूक लगी रोटी-मचा हडकंप

शादियों के बाद अब होटल में भी ग्राहकों को परोसी थूक लगी रोटी-मचा हडकंप

बिजनौर। शादी समारोह आदि में थूक लगी रोटी बनाकर लोगों को खाने के लिए देने के अनेक मामले उजागर होने के बाद अब होटल के भीतर भी खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को थूक लगी रोटी परोसे जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर होटल पर थूक लगी रोटी बनाकर ग्राहकों को देने का मामला वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए थूक लगाकर रोटी बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ करने में लगी हुई है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद चौक स्थित सदाबहार होटल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर होटल में एक युवक रोटियां बनाने का काम कर रहा है। एक किशोर भी रोटी बनाने के काम में उस युवक का सहयोग कर रहा है। होटल पर खाना खाने के लिए आये ग्राहकों की भारी गहमागहमी चल रही है



इसी बीच तेजी के साथ तंदूरी रोटियां बना रहा युवक रोटियां तैयार करने के बाद मेज पर रखी रोटी पर आराम के साथ गर्दन नीचे करके थूकता है और फिर उसे तंदूर के भीतर लगा देता है। तंदूर से निकाली गई रोटियां ग्राहकों को परोस दी जाती हैं जो स्वाद के साथ इन रोटियों को खाकर पैसे देने के बाद अपने घर चले जाते हैं।

किसी व्यक्ति ने होटल पर थूक लगाते हुए रोटी बनाने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर होटल पर थूक लगी रोटी बनाकर ग्राहकों को परोस जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चौतरफा हडकंप मच गया। पुलिस के संज्ञान में जब यह मामला आया तो तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने खोजबीन कर ग्राहकों को थूक लगी रोटी खिलाने वाले होटल का पता लगाया और तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

थाना नजीबाबाद पुलिस फ़िलहाल सदाबहार होटल पर थूक लगी रोटी बनाकर ग्राहकों को देने के आरोपी युवक से पूछताछ करने में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top