विराट के बाद अब शास्त्री पर लटकी विदाई की तलवार- कौन होगा कोच?
नई दिल्ली। इसी वर्ष यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वैसे तो इशारों ही इशारों में रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वह आगे इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं है, लेकिन जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर उनके बने रहना संभव भी नहीं है। इसी बीच भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। जानकार लोग इस पद की होड़ में अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को आगे बता रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट, एक दिवसीय एवं टी-20 टीम के कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा हालातों को देखकर टी-20 विश्व कप के बाद कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी यूएई एवं ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप के बाद कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर जमे रवि शास्त्री वैसे तो आगे इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं है। लेकिन जिस तरह के हालात मौजूदा समय में बने हुए हैं, उसके चलते रवि शास्त्री का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर बने रहना संभव भी नहीं है। क्योंकि रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोई बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।
खुद विराट कोहली भी बल्लेबाज के तौर पर फ्लॉप से ही चल रहे हैं। पिछले काफी समय से उन्होंने शतक का मुंह नहीं देखा है। इसी के चलते रवि शास्त्री का मुख्य कोच के पद पर अब आगे बने रहना संभव दिखाई नहीं पड़ रहा है। ऐसे में क्रिकेट के जानकार लोग इस बात के कयास लगाने में जुट गए हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच कौन होगा? मुख्य कोच के पद को लेकर पूर्व भारतीय टीम के गेंदबाज अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण के नाम रेस में चल रहे हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया है कि अनिल कुंबले जिस तरह से बाहर गए। उसमें अब सुधार करने की जरूरत है।
जिस तरह से विराट कोहली के दबाव में आकर अनिल कुंबले को हटाया गया है। वह एक अच्छा उदाहरण नहीं है, हालांकि यह अनिल कुंबले और लक्ष्मण के ऊपर निर्भर है कि वह इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं या नहीं? बीसीसीआई दो दिग्गज खिलाड़ियों से मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन देने को कह सकता है। गौरतलब है कि अनिल कुंबले इससे पहले वर्ष 2016 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। लेकिन विराट कोहली के साथ रिश्तों में आई खटास के चलते उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था।