महिला की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित छात्राओं ने घेरा SP दफ्तर

जौनपुर। जंगल में दिशा शौच करने जाने के लिए घर से निकली सहायक लेखाकार की पत्नी का शव अर्धनग्न हालत में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने गैंगरेप के बाद महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई। शव मिलने की जानकारी पर लोगों ने वाराणसी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। तकरीबन डेढ़ घंटे चले चक्का जाम के दौरान लोग हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक के भरोसे पर लोगों ने पुलिस को लाश को अपने कब्जे में लेने दिया। शनिवार को स्कूल पहुंची छात्राओं को जब अपनी सहेली की मां के साथ इस वारदात का पता चला तो छात्राएं कालेज से पैदल ही निकल कर एसपी दफ्तर पहुंच गई और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
दरअसल सहायक लेखाकार की पत्नी बृहस्पतिवार की देर शाम दिशा शौच करने के लिए अपने घर से खेतों की तरफ गई थी। तकरीबन 2 घंटे बाद तक भी जब महिला वापस अपने घर नहीं लौटी तो परेशान हुए परिजन महिला को खोजने के लिए घर से निकले। टॉर्च की रोशनी में गांव के लोगों के साथ खोजते फिरे परिवारजनों को महिला का कहीं भी पता नहीं चला। शुक्रवार की सवेरे गांव के किसी व्यक्ति में जफराबाद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे घनी झाड़ियों के बीच महिला के अर्धनग्न पड़े होने की जानकारी दी। इस मामले की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे परिवारजनों के साथ गांव वालों ने महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताते हुए जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर मातापुर के पास जाम लगा दिया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले चक्काजाम के दौरान लोग हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया महिला के शव का शुक्रवार को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट हुआ तो शनिवार को आई रिपोर्ट में महिला के प्राइवेट पार्ट के पास चोट के निशान मिले हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की गला दबाकर और सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई है महिला के गले की हड्डी भी टूटी हुई मिली है शनिवार को टीडी कॉलेज की छात्राएं जब शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनकी सहेली की मां के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात हुई है इससे छात्राओं के बीच गुस्सा उत्पन्न हो गया और सभी छात्राएं कालेज से पैदल निकलकर एसएसपी दफ्तर की तरफ जल्दी पुलिस कार्यालय पहुंचकर छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की पुलिस अफसर छात्राओं को समझा कर वापस लौटाने के प्रयासों में जुटे रहे।
