रसोई पर फिर पड़ी मार-रसोई गैस के बाद अब दूध के दामों में उबाल

रसोई पर फिर पड़ी मार-रसोई गैस के बाद अब दूध के दामों में उबाल

कानपुर। आम जनमानस पर चौतरफा मंडरा रहे महंगाई के बादलों के बीच रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी झेलने के साथ-साथ लोगों को अब महंगा दूध भी खरीदने को मजबूर होना पड़ेगा। पराग दूध के दामों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दिए जाने लोगों के रसोई बजट पर गहरा असर पड़ेगा। राजधानी लखनऊ में पराग दूध के दामों में बढ़ोतरी करने की घोषणा के बाद अब कानपुर में भी उपभोक्ताओं को 2 प्रति लीटर के महंगे दाम चुका कर दूध खरीदना पड़ेगा।

बुधवार को निराला नगर स्थित पराग डेयरी के मार्केटिंग मैनेजर दिनेश त्रिपाठी ने बताया है कि कानपुर में दूध की आपूर्ति राजधानी लखनऊ एवं कन्नौज स्थित काऊ प्लांट से होती है। 23 मार्च की शाम से लखनऊ मंडल में दूध की कीमतें बढ़ा दी गई है तो अब कानपुर में भी महंगे दूध की आपूर्ति होगी। 24 मार्च की सवेरे से महानगर के लोगों को दूध खरीदने के लिए 2 रूपये प्रति लीटर अतिरिक्त दाम चुकाने होंगे।

पराग डेयरी के महाप्रबंधक एन एन शुक्ला की ओर से बताया गया है कि कंपनी के 1 लीटर फुल क्रीम मिल्क की बिक्री 57 रुपए में होती थी अब वह 59 रूपये प्रति लीटर की जाएगी। 500 एमएल की पैकिंग वाला दूध 29 रुपए की जगह अब 30 रुपए में मिलेगा। इससे छोटे पैकिंग के दाम कंपनी की ओर से फिलहाल नहीं बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा टोंड मिल्क के 1 लीटर का पैक अब 45 रुपए के बजाय 49 रूपये में बेचा जाएगा। 500 एमएल पैकिंग के टोंड दूध के लिए अब ग्राहकों को 24 रूपये के स्थान पर 25 रूपये चुकाने होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top