जुमे की नमाज के बाद कानपुर में जमकर बवाल- पत्थरबाजी और बमबाजी

जुमे की नमाज के बाद कानपुर में जमकर बवाल- पत्थरबाजी और बमबाजी

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर देहात के दौरे पर हैं, उधर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भाजपा नेता की ओर से दिए गए बयान को लेकर बवाल हो गया है। बमबारी और पथराव की वारदातों के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमी भीड़ को लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ा। इस दौरान बेकाबू हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है। मौके पर बने तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा की ओर से दिए गए बयान के बाद आहूत किए गए बंद के चलते जुम्मे की नमाज के बाद कानपुर में बाजार बंद करवाने को लेकर बवाल हो गया है। मुस्लिम अधिसंख्य आबादी वाले क्षेत्रों में नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में आज शुक्रवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया था। इस बीच पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज अदा की गई।

इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना पुलिस चौकी के पास बाजार बंद कराने को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि मौके पर जमा हुई पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए पत्थरबाजी कर रही भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए और लोग तंग गलियों में घुसकर पत्थरबाजी करने लगे।

जोहर फैंस एसोसिएशन एवं अन्य मुस्लिम संगठनों की ओर से शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से अपना कारोबार बंद रखने की अपील की गई थी। मुस्लिम आबादी के इलाकों में इसका व्यापक असर देखने को भी मिला था। सवेरे से ही चमनगंज, बेगमगंज, तलाक महल, कर्नलगंज, हीरामन पूर्वा, दलेल पुरवा, मेस्टन रोड, बाबू पुरवा, रावतपुर एवं जाजमऊ इलाके में कहीं आंशिक तो कहीं पर संपूर्ण बंदी के हालात दिखाई दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top