युवती की मौत के बाद जागा प्रशासन अब करा रहा अवैध इमारत जमींदोज

युवती की मौत के बाद जागा प्रशासन अब करा रहा अवैध इमारत जमींदोज

वाराणसी। अवैध रूप से निर्मित की जा रही 4 मंजिला इमारत की बाबत नोटिस जारी करने के बाद गहरी नींद में सोये प्रशासन ने अब एक युवती की मौत के बाद नींद से जागकर अवैध चार मंजिला इमारत को जमींदोज कराना शुरू कर दिया है। बिल्डिंग के आसपास के इलाके को खाली कराते हुए रास्ता बंद कर इमारत ध्वस्त की जा रही है।

बुधवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से दशाश्वमेध के बडादेव में निर्माणाधीन अवैध चार मंजिला इमारत को बुलडोजर के अलावा मजदूरों की सहायता से गिराने का काम शुरू किया गया है। इस निर्माणाधीन इमारत से एक ईट गिरने से 8 सितंबर को एक युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने आपस में बैठककर अवैध अवैध 4 मंजिला इमारत के खिलाफ कार्यवाही की बात कही थी।

बुधवार को शुरू की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले इस अवैध इमारत के आसपास के इलाके को प्रशासन द्वारा खाली कराया गया और गोदौलिया चौराहा से काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर रास्ते को बंद कर दिया।

मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई और बिल्डिंग के आसपास की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है। अब बुलडोजर एवं मजदूरों की सहायता से इस अवैध बिल्डिंग को जमींदोज कराया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top