कांप्लेक्स निर्माण के बाद MDA को पता चला दुकाने हैं अवैध- लगाई सील

कांप्लेक्स निर्माण के बाद MDA को पता चला दुकाने हैं अवैध- लगाई सील

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अवैध निर्माण पर आंखें तरेरे जाने के बाद नींद से जागे मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण को भी अब अपने कर्तव्य का बोध होने लगा है। पिछले काफी समय से बन रहे कांप्लेक्स के भीतर बनी दुकानें अब एमडीए को अवैध दिखाई दी है, जिसके चलते नावल्टी सिनेमा बिल्डिंग के स्थान पर बने कांप्लेक्स की दुकानों को सील कर दिया गया है।

शनिवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत शहर के रूडकी रोड पर नावल्टी चौक पर स्थित नावल्टी सिनेमा के स्थान पर बनाए गए कांप्लेक्स के भीतर निर्मित दुकानों को अवैध बताते हुए सील कर दिया गया है। तकरीबन 10 करोड़ रुपए की कीमत से तैयार किये गये शॉपिंग मार्केट को सील किए जाने से शहर के विभिन्न स्थानों पर शॉपिंग एवं अन्य कांप्लेक्स का निर्माण कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। शनिवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में निर्माण कार्य संपूर्ण हो जाने के बाद की गई कार्यवाही के संबंध में एमडीए की ओर से बताया गया है कि विभाग की ओर से शॉपिंग कांप्लेक्स में तीन बार निर्माण कार्य रुकवाया जा चुका था, लेकिन उसके बावजूद भी ममता डेवलपर नामक बिल्डर मानकों की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य कर रहा था।

एमडीए सचिव के नेतृत्व में आज की गई इस कार्यवाही के बाद लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया कर्मियों की ओर से जब कार्यवाही के दौरान एमडीए सचिव से सवाल किया गया कि जब यह शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जा रहा था, क्या उस समय विभाग को जानकारी नहीं हुई थी? सवाल से हक्का बक्का हुए सचिव ने मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ते हुए सफाई दी कि शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य तीन बार रुकवाया जा चुका था। फिर भी डेवलपर द्वारा निर्माण कार्य को संपूर्ण किया जाना एमडीए की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।

उल्लेखनीय है कि शहर में अनेक स्थानों पर शॉपिंग कांप्लेक्स एवं मल्टीप्लेक्स आवासों का निर्माण हो चुका है। लेकिन जिस तरह की सक्रियता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी के बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के भीतर आ रही है वह लोगों के बीच लगातार चर्चा का विषय बन रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top