सोतीगंज के बाद अब निशाने पर लिसाड़ी गेट-अपराधियों के घर दी दस्तक
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाड़ियों के कमेले के रूप में विख्यात सोती गंज बाजार पर अपना पूरी तरह शिकंजा कसने के बाद पुलिस की नजर अब लिसाड़ी गेट पर दी गई है। इलाके के अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में लगी पुलिस ने सीओ कोतवाली की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन चलाया।
रविवार को सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया की अगुवाई में डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों का दल सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए महानगर के लिसाड़ी गेट इलाके में पहुंचा। 40 टीमों के गठन के साथ पहुंची पुलिस ने लिसाड़ी गेट इलाके में रहने वाले तकरीबन 350 अपराधियों का अलग-अलग सत्यापन किया। जिनमें हिस्ट्रीशीटर, डकैती, लुटेरे, वाहन चोर और हत्या में शामिल अपराधी शामिल है। जेल से छूटने के बाद विभिन्न प्रवृत्तियों के अपराधी इस समय क्या कर रहे हैं और उनका परिवार क्या कर रहा है? इस बाबत अपराधियों का रजिस्टर बनाकर पुलिस द्वारा पूरा खाका तैयार किया जा रहा है।