इत्र कारोबारी के बाद अब वनस्पति घी कारोबारी के ठिकानों पर छापा
कानपुर। इत्र कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए करोड़ों की नगदी एवं सोने चांदी की सिल्लियां समेटने के बाद अब डीजीजीआई की टीम की ओर से खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी मयूर वनस्पति एवं पैकेजिंग मेटेरियल बनाने वाली कंपनी बालाजी प्रिंट पैक के प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही की गई है। देर रात तक चलती रही जांच पड़ताल में टीम को मौके से कई दस्तावेज मिले हैं और स्टॉक का मिलान करते हुए जरूरी दस्तावेज एकत्रित कर टीम लखनऊ वापस रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि मौके पर अनेक अनियमितताएं मिली है।
डीजीजीआई लखनऊ की टीम ने खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी मयूर वनस्पति और एक पैकेजिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनी बालाजी प्रिंट पैक के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की है। डीजीजीआई की 5 सदस्य टीम दोनों कंपनियों के प्रतिष्ठानों पर मंगलवार की देर रात छापामार कार्यवाही करने के बाद पूरी रात दस्तावेज जुटाने में लगी रही। अधिकारियों की टीम ने कंपनियों के प्रबंधन के लोगों से पूछताछ की और स्टाफ आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मयूर ग्रुप पर टैक्स चोरी के मामले में कार्यवाही हो चुकी है। अहमदाबाद डीजीजीआई टीम छापेमारी के बाद अब यूपी की टीम भी सक्रिय हो गई है। यह कार्यवाही इसी दिशा में की गई कार्यवाही बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि डीजीजीआई लखनऊ से आई दो टीमों ने मंगलवार को अकबरपुर में दो पान मसाला बनाने वाली कंपनी एमके एजेंसी और पूजा प्रोडक्ट पर छापामार कार्यवाही की गई थी, जहां पर अघोषित स्टॉक को बरामद किया गया था और एंट्री में भी भारी विसंगतियां पाई गई थी। दरअसल कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां पड़े छापे में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी और अनियमितताओं का मामला मिलने के बाद डीजीजीआई को अंदेशा है कि शहर में बड़ी तादाद में कारोबारियों की ओर से टैक्स चोरी की जा रही है। इसी क्रम में डीजीडीआई की टीम अभी कुछ और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल छापामार कार्यवाही करने आई दोनों ही टीमें लखनऊ के लिए वापस रवाना हो गई है।