नमाज के बाद सहारनपुर में विरोध जुलूस में नारेबाजी-सभी खदेडे

सहारनपुर। जुमे की नमाज के बाद सड़क पर निकले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए घंटाघर तक विरोध जुलूस निकाला है। अचानक सड़क पर निकल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे नारेबाजी करने वाले कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
शुक्रवार को सहारनपुर की जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए नमाजियों ने नमाज अदा करने के बाद मस्जिद के बाहर इकट्ठे होकर नारेबाजी की। जुलूस की शक्ल में नारेबाजी कर रहे लोग घंटाघर की तरफ चल दिए। इससे दुकानदारों में दहशत हो गई। बवाल की आशंका में दुकानदार अपनी दुकानों को बंदकर घरों की तरफ चल दिए। जिससे बाजार बंद हो गया। उधर हजारों की संख्या में सड़क पर उतरा लोगों का हुजूम लगातार घंटाघर की तरफ बढ़ रहा था। घंटाघर चौराहे पर पहुंची भीड़ ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया जिससे सड़क यातायात जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। युवकों ने ताली बजाकर विरोध करना शुरू किया तो पुलिस फोर्स में लोगों को समझा-बुझाकर घंटाघर से अन्य स्थानों की तरफ रवाना किया। तकरीबन आधे घंटे तक स्थिति असामान्य बनी रही। उसके बाद लोग घरों की तरफ लौट गए। इससे पूर्व जामा मस्जिद के बाहर भी लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि शहर में लोग बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन करने के लिये जमा हो गये थे। पुलिस ने सभी को तितर-बितर कर दिया है। उन्होंने बताया है कि बगैर अनुमति के सडक पर उतरकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। अब सभी के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।