पति और सास को बेहोश कर नगदी जेवरात समेटकर फुर्र हुई विवाहिता

पति और सास को बेहोश कर नगदी जेवरात समेटकर फुर्र हुई विवाहिता

मेरठ। पति और सास को खाने में नशीली दवा मिलाकर बेहोश करने के बाद विवाहिता घर से नगदी एवं जेवरात समेत अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई है। विवाहिता के लापता होने का पता चलते ही ससुराल वालों ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की, लेकिन विवाहिता का कुछ भी पता नहीं चल सका। पीड़ित परिजनों ने विवाहिता के मायके में सूचना देने के बाद एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

सोमवार को जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव मुल्हेड़ा में रहने वाले युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2020 में जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ हुई थी। दंपत्ति के 11 माह का एक बेटा है। पीड़ित पति ने बताया है कि उसकी पत्नी की अक्सर फोन पर बातें होती रहती थी। लगातार फोन पर लगे रहने की वजह से कई बार विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा बातें करने रोका भी गया, लेकिन उसने उनके पति को दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी दे दी। जिससे ससुराल वालों की विवाहिता को फोन पर बातें करने से रोकने की हिम्मत नहीं हुई।

21 जून को विवाहिता ने अपने पति के अलावा सभी ससुराल वालों को खाने में नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया। सभी के बेसुध हो जाने के बाद विवाहिता घर में रखी हजारों रुपए की नकदी और जेवरात समेटकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

विवाहिता के पति ने थाना स्तर पर तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर उसने पुलिस को शिकायती पत्र दिया।

जन सुनवाई अधिकारी सीओ बृजेश सिंह ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top