लुलु मॉल के बाद अब रेलवे स्टेशन पर नमाज को लेकर बवाल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल के भीतर नमाज अदा किए जाने के बाद महानगर के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक नमाजी द्वारा नमाज अदा किए जाने के उपरांत सामने आए वीडियो को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। हिंदू महासभा की ओर से अब इसके विरोध में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन और हनुमान चालीसा पाठ किए जाने का ऐलान किया है।
शनिवार को राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर कपड़ा बिछाकर नमाज अदा करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल हुए वीडियो के सामने आने के बाद की गई जांच के उपरांत पता चला है कि वायरल हो रहा वीडियो राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 का है।
अब हिंदू महासभा के संयोजक शिशिर चतुर्वेदी ने वायरल हो रहे वीडियो पर कड़ा विरोध जताते हुए जीआरपी के डिप्टी पुलिस अधीक्षक से टेलीफोन पर बातचीत की करते हुए कहा है कि प्रशासन की लापरवाही से सरकार की गाइडलाइन का लगातार एक समुदाय द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है जबकि सरकार की ओर से साफ-साफ निर्देश दिए गए हैं कि खुले में सार्वजनिक स्थानों पर पूजा-पाठ अथवा नमाज अदा नहीं की जा सकती है।
बावजूद इसके लखनऊ में लगातार सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।