लुलु मॉल के बाद अब मुजफ्फरनगर का ग्रैंड प्लाजा मॉल भी आया विवाद में
मुजफ्फरनगर। राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल के भीतर नमाज अदा किए जाने के बाद मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल भी अब सुर्खियों में आ गया है। क्रांति सेना ने मॉल के भीतर लगे झूले के ऊपर लगी बाल हनुमान की प्रतिमा पर आपत्ति जताते हुए ऐलान किया है कि यदि इस प्रतिमा को नहीं हटाया गया तो क्रांति सेना के कार्यकर्ता मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर बाल हनुमान की प्रतिमा को हटाते हुए झूले को उखाड़कर फेंक देंगे।
शनिवार को क्रांति सेना के प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर युवा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें क्रांति सेना पदाधिकारियों ने ग्रैंड प्लाजा मॉल में लगे एक झूले पर बाल हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान क्रांति सेना के नगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कहा कुछ विशेष समुदाय के व्यक्तियों द्वारा हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है जो बर्दाश्त से बाहर है यदि 24 घंटे के अंदर झूले वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया व झूले के ऊपर से बाल हनुमान जी की प्रतिमा नहीं हटाई गई तो पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर बाल हनुमान जी की प्रतिमा हटाकर, झूले को उखाड़कर फेंक देंगे।
क्रांतिसेना की ओर से साफ किया गया है कि यदि बाल हनुमान जी की प्रतिमा को हटवाने के दौरान किसी तरह का हंगामा होता है तो उसका जिम्मेदार शासन- प्रशासन खुद होगा, क्योंकि इस घटना के बारे में पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, युवा नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा, युवा नगर सचिव अमित कश्यप, राजन वर्मा, मंगतराम, बसंत कश्यप, रविंदर सैनी, शक्ति सिंह, हेम कुमार कश्यप ,ओंकार पंडित, उज्जवल पंडित, ललित रूहेला, दीपक कश्यप, प्रवीण सैनी, जॉनी कश्यप आदि उपस्थित रहे।