प्रेमी की हत्या करने के बाद घर में दफना दी लाश-पुलिस ने किया राजफाश

प्रेमी की हत्या करने के बाद घर में दफना दी लाश-पुलिस ने किया राजफाश

गाजियाबाद। प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की परिजनों द्वारा हत्या कर दी गई। मामले को दबाने के लिए प्रेमी की लाश को कमरे में ही गड्ढा खोदकर आरोपियों ने दबा दिया। पकड़े जाने से बचने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी के मोबाइल सिम को 500 के नोट में छिपाकर एक कुल्फी वाले को दे दिया। पुलिस ने शव बरामद कर प्रेमिका व उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव राजपुर गांव निवासी 19 वर्षीय मुरसलीन 10 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लापता हो गया था। तमाम संभावित स्थानों पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कही से भी उसके संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थक हारकर परिजनों की ओर से 15 अगस्त को थाना मुरादनगर पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने मुरसलीन के मोबाइल की लास्ट लोकेशन और सीडीआर निकाली तो फोन की लास्ट लोकेशन के आधार पर पुलिस एक कुल्फी विक्रेता तक जा पहुंची। पूछताछ के दौरान कुल्फी वाले ने बताया कि एक लड़की आई थी उसने कुछ कुल्फियां खरीदी और 500 रूपये के नोट में छिपाकर यह सिम उसे दे गई है। कुल्फी विक्रेता को घर जाकर नोट में सिम छिपे होने की जानकारी हुई। कुल्फी वाले द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की तो मंगलवार की सवेरे वह लड़की के घर तक पहुंच गई। पूछताछ के दौरान पूरा परिवार पहले तो पुलिस को मुरसलीन के बारे में बरगलाता रहा। पुलिस को कमरे में कुछ ऐसा लगा जैसे उस में गड्ढा खोदकर हाल ही में फर्श पर प्लास्टर किया गया है। पुलिस ने कमरे में ताजा बने फर्श को तुड़वाया तो गड्ढे से मुरसलीन का शव बरामद हो गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ग्रामीण ईरज राजा ने बताया है कि मुरसलीन का लड़की से पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिलहाल लड़की व उसके परिजनों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top