शादी में हर्ष फायरिंग कर युवक ने फिर हवा में उड़ाई गोलियां-वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। युवक एवं युवतियों में शादी, विवाह जन्मदिन या अन्य खुशी के मौकों पर हर्ष फायरिंग करते हुए उसकी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का फैशन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। हालाकि सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हथियारों का प्रदर्शन करते हुए उसकी फोटो एवं वीडियो अपलोड करना उनके लिए मुसीबत भी बन रहा है, बावजूद इसके युवा इस तरह के काम करने से अभी तक भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।
शनिवार को एक ताजा मामले में सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पूरी तरह से सूटेड बूटेड युवक पैंट की जेब में उल्टे हाथ को डालकर सीधे हाथ में पिस्टल अथवा तमंचे से फायरिंग करते हुए हवा में गोलियां उड़ा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में हवा में गोलियां उड़ाते युवक के चेहरे पर पुलिस की दहशत के बजाए खुशी के भाव दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को भोपा थाना क्षेत्र के गांव धीराहेडी का होना बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि शादी में अपना रुतबा दिखाने और शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए यह हर्ष फायरिंग की जा रही है। युवक की अलग-अलग दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, हालांकि काम के प्रति सजगता का दावा करने वाली पुलिस अभी तक फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर उसे दबोचने में कामयाब नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच में जुटी हुई है।